शनि देव मंदिर में तोड़फोड़- देव प्रतिमाएं की क्षतिग्रस्त- एक अरेस्ट

शनि देव मंदिर में तोड़फोड़- देव प्रतिमाएं की क्षतिग्रस्त- एक अरेस्ट

मेरठ। शनि देव मंदिर के भीतर घुसे असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ करते हुए महानगर की शांति व्यवस्था को खराब करने का कुत्सित प्रयास किया है। देव प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करने के बाद असामाजिक तत्व फरार हो गए। मामले का उस समय पता चला जब सवेरे के समय पूजा अर्चना करने पहुंचे पुजारी को मंदिर बुरी तरह से अस्त व्यस्त हुआ मिला। पुलिस ने भागदौड़ करते हुए इस सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और नई मूर्तियां लगवाई जा रही है।

बुधवार की सवेरे महानगर के मेडिकल थाना क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय रोड की अजंता कॉलोनी में शनि देव मंदिर के भीतर तोड़फोड़ किए जाने की घटना से लोगों में बुरी तरह से रोष उत्पन्न हो गया। मंदिर में की गई तोड़फोड़ का उस समय पता चला जब रोजाना की तरह पुजारी बुधवार की सवेरे मंदिर की साफ-सफाई और पूजा अर्चना करने के लिए मौके पर पहुंचे।

मंदिर के भीतर साईं बाबा, गणेश जी, शनिदेव एवं अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़फोड़ करते हुए क्षतिग्रस्त किया गया था। दानपात्र को भी तोड़कर साथ ले जाने का प्रयास किया गया था, लेकिन असामाजिक तत्व दानपात्र को ले जाने में कामयाब नहीं हो सके। मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और मंदिर में की गई तोड़फोड़ को लेकर हंगामा करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिविल लाइंस अरविंद चौरसिया, मेडिकल थाना प्रभारी और एलआईयू टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से छानबीन की। मौके पर हंगामा कर रहे लोगों को किसी तरह से शांत करते हुए अफसरों ने मंदिर में नई मूर्ति लगवाने का भरोसा दिया। एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया है कि इस सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। मंदिर में नई मूर्तियां लगवाई जा रही हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top