RSS दफ्तर के बाहर पेशाब करने पर बवाल- प्रचारक समेत चार चोटिल

RSS दफ्तर के बाहर पेशाब करने पर बवाल- प्रचारक समेत चार चोटिल

शाहजहांपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दफ्तर के बाहर पेशाब करने से मना किए जाने पर दबंगों की भीड़ कार्यालय पर हमला बोल दिया और पथराव करते हुए वहां पर तोड़फोड़ की। इस घमासान में आर एस एस के महानगर प्रचारक समेत 4 लोग चोटिल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हंगामे के बाद आर एस एस के दफ्तर पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। थाना सदर बाजार क्षेत्र के टाउन हॉल स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दफ्तर के सामने बुधवार की देर रात कुछ युवक खड़े होकर पेशाब कर रहे थे। दफ्तर में मौजूद महानगर प्रचारक मनजीत सिंह ने जब कार्यालय के बाहर पेशाब करने का विरोध किया तो युवकों ने उनके साथ गाली गलौज कर दी।


मामला बढ़ने पर युवकों ने फोन कर अपने साथियों एवं परिवार वालों को मौके पर बुला लिया। इकट्ठा होकर पहुंचे 40-50 लोगों की भीड़ ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दफ्तर में घुसकर महानगर प्रचारक तथा चार अन्य r.s.s. कार्यकर्ताओं के साथ गाली गलौज करते हुए उनकी जबरदस्त पिटाई की। भीड़ ने आर एस एस के दफ्तर में तोड़फोड़ की और जमकर पथराव किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी हमलावर मारपीट और दफ्तर में तोड़फोड़ कर रहे थे।सूचना के बाद मौके पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए जिसके चलते आर एस एस के दफ्तर पर जबरदस्त हंगामा हुआ। फिलहाल r.s.s. दफ्तर के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस इस मामले में 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मिली तहरीर के आधार पर कड़ी कार्यवाही की बात कह रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top