एरिया को लेकर बवाल-किन्नर को निर्वस्त्र कर सरेआम पीटा- नहीं आया रहम

अंबाला। किन्नरों के बीच एरिया को लेकर शुरू हुई जंग एक दूसरे की जान लेने तक पहुंच गई है। एरिया को लेकर हुए बवाल में किन्नर को हाथ पैर पकड़ कर कपड़े उतारते हुए उसे बुरी तरह से पीटा गया। इस दौरान किन्नर रहम की भीख मांगता रहा लेकिन दूसरा किन्नर अपने गुंडे के साथ मिलकर उसकी बेरहमी के साथ पिटाई करता रहा।
दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे रोहतक जनपद के कलानौर और सोनीपत के गोहाना से जुड़ा होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक किन्नर साथ लाएं गुंडे के साथ बधाई मांगते हुए पकड़े गए किन्नर के कपड़े उतार कर उसकी बेरहमी के साथ पिटाई कर रहे हैं। पीड़ित किन्नर बार-बार रहम की भीख मांगते हुए उनसे छोड़ने की मिन्नत कर रहा है, लेकिन हमलावरों को उसके ऊपर जरा भी दया नहीं आई और वह किन्नर की बेरहमी के साथ पिटाई करते रहे।
Next Story
epmty
epmty