बीज का नमूना लेने पर हंगामा- दुकानदार ने की एसडीओ से हाथापाई

बीज का नमूना लेने पर हंगामा- दुकानदार ने की एसडीओ से हाथापाई

मुजफ्फरनगर। कृषि विभाग की टीम की ओर से की गई छापामार कार्यवाही के दौरान बीज का नमूना लेने पर दुकानदार ने हंगामा खड़ा कर दिया। कृषि विभाग के एसडीओ के साथ हाथापाई करते हुए दुकानदार ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया। हंगामे की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए एसडीओ को उनका मोबाइल फोन वापस कराया।

शुक्रवार को कृषि विभाग की टीमों की ओर से जनपद भर में 54 स्थान पर बीज की जांच परख के लिए छापामार कार्यवाही अंजाम दी गई है। बुढाना तहसील के कृषि विभाग के एसडीओ कपिल कुमार जब अपने लाव लश्कर के साथ शाहपुर में खाद एवं पेस्टिसाइड की दुकान पर गेहूं के बीज का नमूना लेने के लिए पहुंचे तो वहां इकट्ठा हुए दुकानदारों ने नमूने लेने का विरोध किया और नमूना देने से इनकार कर दिया।

कृषि विभाग के एसडीओ ने जब मौके की वीडियो बनाने की कोशिश की तो दुकानदार ने उनके साथ अभद्रता करते हुए एसडीओ के साथ हाथापाई कर उनका मोबाइल फोन छीन लिया। इसी बीच मौके पर अन्य दुकानदारों की भीड़ जमा हो गई। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया और दुकानदार द्वारा छीना गया मोबाइल फोन एसडीओ को वापस करा दिया।

एसडीओ ने इस पूरे मामले से जिलाधिकारी मल्लप्पा बंगारी, उप कृषि निदेशक एवं जिला कृषि अधिकारी को अवगत कराते हुए मोबाइल छीनने और हाथापाई करने वाले दो दुकानदारों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top