मामूली बात को लेकर पीलीभीत में बवाल- सड़क पर उतरे लोग- पथराव से मची..
पीलीभीत। दो युवकों के बीच हुए मामूली झगड़े ने थोड़ी ही देर में बवाल का रूप धारण कर लिया। असलम के हाथों अनीस के घायल हो जाने के मामले को लेकर दो पक्षों के बीच हुई गाली गलौज ने बवाल का रूप धारण कर लिया। दोनों पक्षों की ओर से किए गए पथराव से इलाके में भगदड़ मच गई। पत्थर बाजी की चपेट में आकर एक हलवाई घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस में लाठी फटकारकर एक दूसरे की जान लेने पर उतारू भीड़ को खदेड़ा और मौके पर फोर्स तैनात घर दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने बवाल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
दरअसल पीलीभीत के थाना जहानाबाद इलाके के रहने वाले असलम एवं अनीस के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इस मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए अनीस को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसका अभी तक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घायल हुए अनीस की पत्नी की ओर से थाने में तहरीर देकर असलम पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोप है कि पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को पकड़ लिया और उन्हें थाने ले गई। लेकिन थोड़ी देर बाद ही छोड़ दिए जाने से दोनों पक्षों के बीच फिर से गाली गलौज शुरू हो गई और देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोगों की भीड़ आमने-सामने आ गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर पथराव करने के साथ-साथ लाठी डंडों से हमला बोल दिया। इस पथराव और लठबाजी से जहानाबाद के मुख्य बाजार में भगदड़ मच गई।
पथराव से बचने के लिए राहगीरों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई। पत्थर बाजी में एक हलवाई भी घायल हो गया। पथराव की सूचना पर पहुंची दौडी पुलिस ने लाठी फटकार कर एक दूसरे की जान लेने पर उतारू भीड़ को खदेड़ा। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर मौके पर बने तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया है कि बवाल करने वालों के खिलाफ जहानाबाद पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस की लापरवाही की जांच सीओ सदर को सौंपी गई है।