मिली कामयाबी-अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का सहयोगी गिरफ्तार
मुंबई। क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटार्शन सेल की टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए फरार चल रहे आरोपी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी को अंधेरी इलाके में छापामार कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े दाऊद इब्राहिम के सहयोगी के खिलाफ रंगदारी और जान से मारने की धमकी देने जैसे मामले दर्ज हैं।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल की टीम ने अंधेरी इलाके में छापामार कार्यवाही करते हुए फरार चल रहे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी रियाज भाटी को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक दाऊद इब्राहिम के करीबी छोटा शकील, रियाज भाटी और मोहम्मद सलीम इकबाल कुरैशी और सलीम फ्रूट ने वरसोवा के एक कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में छोटा शकील और सलीम फ्रूट के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। अंधेरी इलाके से गिरफ्तार किए गए रियाज भाटी को आज मंगलवार को अदालत में पेश किया जा रहा है। इसके मद्देनजर कचहरी में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।