टायर फटने के बाद बेकाबू हुई कार डीसीएम से टकराई - पांच मरे
इटावा। सैफई-इटावा मार्ग पर तेजी के साथ फर्राटा भरती हुई दौड़ रही कार का टायर फट गया, जिससे अनियंत्रित हुई कार सड़क के दूसरी तरफ पहुंच गई। जहां कार की डीसीएम के साथ जोरदार टक्कर हो गई, जिससे कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। कार सवार लोगों को पुलिस द्वारा एंबुलेंस की सहायता से मेडिकल यूनिवर्सिटी ले जाया गया। जहां 5 लोगों की मौत होना बताई जा रही है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
बुधवार को इटावा में सैफई मार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें 5 लोगों की जान जाने की खबर मिल रही है। डीसीएम से कार के टकराने का यह हादसा इटावा सैफई मार्ग पर हुआ है। बताया जा रहा है कि इटावा-सैफई मार्ग पर तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए इटावा की तरफ जा रही कार का टायर फट गया, जिसके चलते अनियंत्रित हुई कार दूसरी साइड में गुजर रहे डीसीएम से जा टकराई। डीसीएम से टकराते ही कार के पूरी तरह से परखच्चे उड गए और कार में बैठे सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए। दो वाहनों के टकराने से हुए धमाके की आवाज को सुनकर आसपास के लोग पुलिस को हादसे की सूचना देते हुए मौके की तरफ दौड़े और कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुट गए। इसी बीच पुलिस भी एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गई और कार से बाहर निकाले गए लोगों को सैफई स्थित मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भिजवाया।
बताया जा रहा है कि चिकित्सकों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इटावा हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।