दो युवक की पीट-पीट कर हत्या

दो युवक की पीट-पीट कर हत्या

गोपालगंज। बिहार में गोपालगंज जिले के मीरगंज एवं उचकागांव थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में दो युवकों की पीट-पीटकर कर दी गई है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि मीरगंज थाना क्षेत्र के दीघा गांव में मटन का हड्डी दरवाजे के समीप फेंकने का विरोध करने पर ग्रामीण भगवान चौहान की ईंट से मारकर हत्या कर दी गई। मामले का जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया। वहीं, इस मामले में पुलिस की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दूसरी घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के भूवला गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में लाठी-डंडे एवं पत्थर से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गयी। मृतक डब्लू खान बताया गया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया है।

इस बीच पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार का कहना है कि दो घटनाओ में आपसी विवाद के दौरान हुए पत्थरबाजी के दौरान अलग-अलग दो लोगों की मौत हो गयी। मीरगंज थाना क्षेत्र में हुई हत्या का कारण दरवाजे पर कुछ फेंकने को लेकर है। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि उच्चकगॉव थाना क्षेत्र में आपसी विवाद हत्या का कारण है। इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top