नजर बजते ही बाईक चुराने वाले दो शातिर अरेस्ट, मिला बाइकों का जखीरा
मुजफ्फरनगर। पलक झपकते ही बाईक या स्कूटी चोरी करके फरार हो जाने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की गई बाइक एवं स्कूटी का जखीरा बरामद किया है। बंद पडे मुर्गी फार्म में सजाए गए चोरी के वाहनों के गोदाम को देखकर पुलिस भी आश्चर्यचकित रह गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बुढाना कोतवाल रवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में गस्त करने के लिए सड़क पर निकली कोतवाली पुलिस के उप निरीक्षक संजय सिंह, उप निरीक्षक शैलेंद्र गौड, हेड कांस्टेबल वकार खान, हेड कांस्टेबल रवि खन्ना, कांस्टेबल कुलवंत, कांस्टेबल गजेंद्र, कांस्टेबल सुमित कुमार, कांस्टेबल मनीष कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल सूरज जब जौला रोड हाईवे पर चेकिंग अभियान चला रहे थे तो पुलिस को बाइक पर सवार होकर आते हुए दो युवक दिखाई दिए।
दोनों को जब पूछताछ के लिए रोका गया तो वह अपने पास मौजूद बाइक के कागजात नहीं दिखा सके। मामला संदिग्ध दिखाई देने पर पुलिस ने गुलशेर पुत्र जहीर तेली निवासी मोहल्ला पछाला चंचल स्कूल के पास कस्बा व थाना बुढाना तथा जुल्फिकार पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी मोहल्ला शांति नगर कृष्णा नगर शाहदरा दिल्ली को हिरासत में ले लिया।
कोतवाली लाकर की गई पूछताछ में जौला रोड हाईवे से गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों की निशानदेही पर ग्राम जौला के जंगल में बंद पड़े मुर्गी फार्म के भीतर से चोरी की बाइक एवं स्कूटी का जखीरा बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से चार स्प्लेंडर बाइक, एक पैशन प्रो बाइक के अलावा तीन स्कूटी तथा चार फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है। पूछताछ के दौरान दोनों शातिरों ने बताया है कि वह दिल्ली, हरियाणा तथा आसपास के इलाकों से बाइक एवं स्कूटी चोरी करके उनके ऊपर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेच देते हैं, जिससे दोनों को अच्छी कमाई हो जाती है। चोरी की गई बाइक एवं स्कूटी उन्होंने विभिन्न स्थानों से चोरी की थी, जिन्हें बंद पड़े मुर्गी फार्म में छिपा दिया था।