शराब बेचने के विवाद में दो व्यक्तियों का चाकू से गोदकर मर्डर

शराब बेचने के विवाद में दो व्यक्तियों का चाकू से गोदकर मर्डर

पटना। राज्य के भीतर सरकार की ओर से लागू की गई शराब बंदी के बावजूद अवैध शराब की बिक्री को लेकर हुए विवाद में 55 वर्षीय व्यक्ति की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई है, इस वारदात में घायल हुए दूसरे व्यक्ति ने ट्रीटमेंट के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। मर्डर के बाद गांव में उत्पन्न तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

बिहार के छपरा में 55 वर्षीय भजन महतो का शराब के भंडारण और बिक्री को लेकर पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति से विवाद हो गया था, यह विवाद उस समय हुआ जब विश्वकर्मा पूजा के दिन शाम के समय भजन महतो अपने घर के पास पहुंचा तो पड़ोस में रहने वाले आरोपी ने उसके ऊपर चाकू से ताबडतोड़ हमला कर दिया।

इस दौरान भजन महतो को बचाने के लिए दौड़े दो अन्य लोगों पर भी आरोपी ने हमला बोल दिया। चाकू के हमले से बुरी तरह से जख्मी हुए भजन महतो की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में जख्मी हुए दो अन्य लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई। डबल मर्डर की वारदात को लेकर परिजनों की ओर से अस्पताल में जमकर हंगामा किया गया।

सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। डबल मर्डर की वारदात से गांव में व्याप्त तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

epmty
epmty
Top