रिश्वत के मामलों में एक अधिकारी सहित दो लोग गिरफ्तार

रिश्वत के मामलों में एक अधिकारी सहित दो लोग गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बांसवाड़ा में बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक (अतिरिक्त कार्यभार) को बीस हजार एवं राजसमंद जिले में एक पटवारी को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए आज रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि बांसवाड़ा इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि विभाग में लगाये गये अनुबंधित वाहन के बकाया बिलों के भुगतान करने की एवज में पाटीदार प्रतिमाह दस हजार रुपए कमीशन के रुप में 25 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। पाटीदार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी है। इस पर ब्यूरो टीम ने सत्यापन करने के बाद पाटीदार को परिवादी से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने शिकायत के सत्यापन के दौरान ही परिवादी से एक हजार रुपए ले लिए।

सोनी ने बताया कि इसी तरह राजसमंद जिले की आमेठ तहसील में पटवार हल्का लिखी के पटवारी जितेन्द्र मीणा को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बातया कि एसीबी की राजसमंद इकाई को परिवादी ने शिकायत दी कि भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में पटवारी चार हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। इस पर सत्यापन के बाद पटवारी को तीन हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पटवारी ने सत्यापन के दौरान ही परिवादी से एक हजार रुपए ले लिए।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम एन के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top