मणिपुर में इस राज्य के दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या - पुलिस जांच...

नई दिल्ली। मणिपुर राज्य में डेढ़ साल से अधिक समय से हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीती शाम भी मजदूरी से वापस लौट रहे दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
गौरतलब है कि पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच चल रही हिंसा पिछले डेढ़ साल से अधिक से जारी है। बताया जाता है कि बिहार प्रदेश के गोपालगंज जिले के राजवाही गांव के रहने वाले सुनालाल और दशरथ मणिपुर में मजदूरी करने गए हुए थे। बताया जाता है कि कल बीती शाम जब सुनालाल और दशरथ मणिपुर राज्य के काक्चिंग जिले के केइराक में से मजदूरी करके वापस लौट रहे थे तब अज्ञात लोगों ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी।
बताया जाता है कि जब पुलिस को इस वारदात का पता चला तो पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों को स्थानीय अस्पताल ले गई थी जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था । इसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज कर लिया है तथा हत्या किस कारण से हुई और किसने हत्याकांड को अंजाम दिया उसकी जांच में जुट गई है।