बाईक के विवाद में भिड़े दो समुदाय- 5 घंटे तक बवाल- डीएम एसएसपी फंसे
अलीगढ़। ढाबे पर बाईक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद के बाद दो समुदाय एक दूसरे के आमने सामने आ गए। तकरीबन 5 घंटे तक मचे बवाल के दौरान जमकर पथराव एवं फायरिंग की गई। सूचना पर पहुंचे डीएम और एसएसपी भीड़ के बीच फस गए। बाद में 10 थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालते हुए हालातों को काबू में किया है। अलीगढ़ के सासनी गेट थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील माने जाने वाले सराय सुल्तानी इलाके में देर रात एक ढाबे पर खाना लेने के लिए पहुंचे ताला कारोबारियों के साथ विवाद हो गया।
बताया जा रहा है कि ढाबे पर खाना लेने के लिये पहुंचे ताला कारोबारी का वहां बाइक खड़ी करने को लेकर पक्की सराय निवासी कुछ युवकों से विवाद हो गया। देखते ही देखते बात इतनी आगे तक बढ़ी कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि सराय सुल्तानी निवासी युवकों ने ताला कारोबारी की जमकर पिटाई की। इसके बाद कारोबारी ने फोन कर अपने भाई को घटना के बारे में बताया। भाई के साथ मारपीट की जानकारी मिलते ही मौके पर दोस्तों के साथ पहुंचे भाई ने मारपीट करने वालों के साथ मारधाड़ शुरू कर दी। दोनों पक्षों ने अपने अपने लोगों को मौके पर बुला लिया, जिसके चलते देखते ही देखते दोनों पक्षों में पथराव होने लगा। धडाघड होते पथराव से मौके पर भगदड़ जैसे हालात बन गए और लोग इधर-उधर भागने लगे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हालात काबू में नहीं आ सके। इसी बीच आईजी दीपक कुमार, जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और एसएसपी कलानिधि नैथानी अन्य अधिकारियों के साथ फोर्स को लेकर मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दोनों पक्षों को कार्यवाही का आश्वासन दिया, लेकिन अफसरों की बात नहीं मानते हुए दोनों आपस में भिड़ने लग। मामला शांत करने के लिए 10 थानों की पुलिस मौके पर बुलाई गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए हल्का बल प्रयोग करते हुए लोगों को वहां से खदेड़ा। हालांकि पुलिस की ओर से पथराव और आगजनी की पुष्टि नहीं की गई है।