स्कूल में दो बच्चों से यौन शोषण- भीड़ ने स्कूल में की तोड़फोड़
मुंबई। बदलापुर के स्कूल के टॉयलेट के भीतर तीन एवं चार साल की दो लड़कियों के यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद घटना से गुस्साई भीड़ ने रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की गई। भीड़ पर काबू पाने के लिए जब पुलिस ने लाठियां चलाई तो पब्लिक ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
मंगलवार की सवेरे बदलापुर के स्कूल के भीतर टॉयलेट में तीन एवं चार साल के बच्चों के यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद घटना से गुस्साई लोगों की भीड़ सड़क पर उतर गई है। बदलापुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची भारी भीड़ ने विरोध प्रदर्शन करते हुए लोकल ट्रेन का चक्का जाम कर दिया है।
घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज करने से बीते दिन तक दूर भगाने वाली पुलिस ने हरकत में आते हुए अब इस मामले में स्कूल अटेंडेंट को गिरफ्तार कर लिया है। अरेस्ट किए गए आरोपी ने 17 अगस्त को स्कूल के बाथरूम के भीतर दोनों बच्चियों का यौन शोषण किया था। स्कूल में हुई इस घटना के स्थान का सीसीटीवी बंद होना पाया गया है। मामले की जांच में लापरवाही बरतने के सिलसिले में पुलिस अधिकारी शुभधा शितोले का ट्रांसफर कर दिया गया है। मामला सामने आने के बाद स्कूल मैनेजमेंट प्रिंसिपल, क्लास टीचर एवं स्टाफ की एक महिला को निलंबित कर दिया है।
उधर सड़क पर उतरी गुस्साई भीड़ बदलापुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद ट्रैक पर खड़े होकर प्रदर्शन करने लगी, इस दौरान कई लोकल ट्रेन को पब्लिक द्वारा रोका गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठियां भांजी है, इसके बदले में भीड़ द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया है। स्कूल के अंदर घुसी भीड़ ने प्रदर्शन करते हुए भारी तोड़फोड़ भी की है। कई संगठनों की ओर से आज बच्चियों के यौन शोषण के विरोध में बदलापुर बंद का भी ऐलान किया गया था।