दो युवकों के साथ अमानवीय व्यवहार पर दो गिरफ्तार

भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में दो युवकों के साथ अमानवीय व्यवहार करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के ग्राम दबोहा में कल दो युवक संतोष और धर्मेद्र का सिर मुंडवाकर जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाने के मामले में बुद्धीलाल शर्मा और दिलीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में चार अन्य आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिसबल लगाया गया है।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty