फाइनेंसर की बेईमानी से परेशान युवक ने मौत को लगाया गले- मचा कोहराम

फाइनेंसर की बेईमानी से परेशान युवक ने मौत को लगाया गले- मचा कोहराम

पानीपत। दो सूदखोर भाइयों की बेईमानी से बुरी तरह से परेशान हुए युवक ने होटल के भीतर जहरीला पदार्थ गटकते हुए आत्महत्या कर ली है। कमरे में युवक का शव पड़ा मिलने से होटल संचालक ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसके मृतक के पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर मिले मोबाइल नंबर के माध्यम से मृतक की शिनाख्त की। सूचना मिलने पर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और युवक की पहचान की।

शुक्रवार को हरियाणा के पानीपत शहर में लाल बत्ती चौक स्थित एक होटल के भीतर 30 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। गांव जोशी निवासी वेदपाल ने बताया है कि उसका 30 वर्षीय बेटा अश्वनी गांव में ही दुकान करके मेडिकल स्टोर संचालित कर रहा था। उसका गांव के ही दो सगे फाइनेंसर भाइयों दिनेश एवं रोहतास पुत्र महिपाल के साथ लेनदेन चलता रहता था।

अश्वनी ने पिछले दिनों दोनों भाइयों से 70000 रूपये कर्जे पर लिए थे। जिनकी वह समय से अदायगी भी कर चुका था, मगर बेईमान फाइनेंसर हर बार ब्याज लगाकर अश्वनी से और रुपए ले लेते थे। आरोपी बार-बार दबाव बनाकर 70000 रूपये की एवज में कई लाख रुपए की वसूली कर चुके थे। इसके बावजूद भी उनका कर्जा खत्म नहीं हो रहा था और वह आते जाते समय अश्वनी के साथ अभद्र भाषा में टोका टाकी करते थे। जिससे अश्वनी अपनी बेइज्जती महसूस कर गया और उसने मौत को गले लगा लिया।

मृतक तीन बहनों का इकलौता भाई था और वह शादीशुदा भी था। युवक की असमय मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top