आर्थिक तंगी से परेशान व्यक्ति ने उठाया ऐसा कदम- हर कोई रह गया हैरान

आर्थिक तंगी से परेशान व्यक्ति ने उठाया ऐसा कदम- हर कोई रह गया हैरान

नई दिल्ली। आर्थिक तंगी और धमकी से परेशान होकर एक शख्स ने खुद, अपनी पत्नी और तीन बच्चों को मौत के मुंह में धकेल दिया। एक साथ पांच लोगों की दुखद मौत से इलाके में शोक व्याप्त है।

गौरतलब है कि कर्नाटक के तुमकुर में गरनेब साब कबाब की दुकान चलते थे। कुछ दिनों से कबाब की दुकान में लगातार घाटा चल रहा था जिस कारण गरनेब साब के सामने आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ। बताया जाता है कि इसके साथ ही कलंदर नाम का व्यक्ति भी उसे और उसके परिवार को परेशान करता रहता था।

इन सब परेशानियों से आजिज होकर गरनेब साब ने अपनी पत्नी सुमैया, बच्चे हजीरा, मोहम्मद सुभान और मोहम्मद मुनीर को जहर देकर मार डाला तथा खुद भी आत्महत्या कर ली। गरनेब साब ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला जिसमें उसने कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर से न्याय की मांग करते हुए बोला कि वह इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहा था तथा कलंदर नाम का व्यक्ति उसे और उसके परिवार को परेशान करता है जिस कारण उसने अपनी पत्नी और बच्चों को मौत के घाट उतारा और खुद भी सुसाइड कर रहा है ।

गरनेब साब ने इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि किसी ने सोशल मीडिया पर उसका वीडियो देखा और पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस उसके घर पर पहुंची तो एक साथ 5 शव पड़े हुए थे। एक साथ पांच लोगों की मौत से इलाके में शोक व्याप्त हो गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top