ट्रिपल मर्डर- मोटी रोटी ने ऐसे करा दी मां और उसकी दो बेटियों की हत्या
महोबा। थाली में परोसकर दी गई रोटियों की बनावट को लेकर हुए विवाद में अंजाम दी गई ट्रिपल मर्डर की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है। तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद फरार हुए आरोपी को पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। मोटी रोटी के विवाद में हुए ट्रिपल मर्डर की वजह से पूरा परिवार तबाह हो गया है।
महोबा के समद नगर में रहने वाला देवेंद्र विश्वकर्मा सोमवार की देर रात कपड़ों की फेरी लगाने के बाद अपने घर पहुंचा था। घर आए पति को पत्नी ने जब थाली में खाना परोसकर दिया तो रोटी की बनावट और सब्जी में नमक को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया।
शुरुआती तू तू मैं मैं इस मुकाम तक जा पहुंची कि देवेंद्र ने ईटों से पीट-पीटकर अपनी पत्नी राजकुमारी देवी, 9 वर्षीय बेटी आरुषि और 5 वर्षीय पुत्री सोनाक्षी की बेरहमी के साथ हत्या कर डाली। मौके पर मची चीख-पुकार को सुनकर जब आसपास के लोग देवेंद्र के घर पहुंचे तो वहां के नजारे को देखकर उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। क्योंकि जमीन पर घर की स्वामिनी और उसकी दो बेटियों की लाशें खून से लथपथ हुई पड़ी थी। पड़ोसियों को घर में आया देखकर आरोपी देवेंद्र तुरंत मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि कपड़ों की फेरी करने वाले देवेंद्र और उसकी पत्नी राजकुमारी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।
देवेंद्र के पिता ठाकुर दीन जो सिलाई का काम करते हैं, का कहना है कि दोनों के बीच खाने को लेकर विवाद हो रहा था। मैंने देवेंद्र को यह कहते हुए सुना है कि रोटी मोटी बना दी है और सब्जी में भी नमक कम है।ट्रिपल मर्डर की वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता तुरंत पुलिस बल को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तहकीकात करते हुए पुलिस को मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के निर्देश दिए। मंगलवार को पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हुए देवेंद्र विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।