मदरसे में तिरंगा बिछाकर परोसा गया नाश्ता- वायरल होते ही मची खलबली

मदरसे में तिरंगा बिछाकर परोसा गया नाश्ता- वायरल होते ही मची खलबली

प्रयागराज। मदरसे में तिरंगे के अपमान के मामले का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद और अधिक गहरा गया है। तिरंगे के अपमान का फोटो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश भड़क गया। मदरसे में तिरंगे पर परोसे गए नाश्ते को लेकर पुलिस द्वारा वायरल फोटो के आधार पर मदरसा प्रबंधक समेत 4 लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला दर्ज किया गया है।

बृहस्पतिवार को प्रयागराज के मदरसा गौसिया इस्लामिया जिंतुल उलूम के भीतर 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित किए गए कार्यक्रम का एक फोटो वायरल हो रहा है। होलागढ़ थाना क्षेत्र के दहियांवा इलाके के मदरसे का वीडियो वायरल होते ही लोगों में हड़कंप मच गया है।

मामला उजागर होते ही स्थानीय कारोबारी ने इस मामले को लेकर जोरदार हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारियों को कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत कराया। वायरल हो रहे फोटो में साफ तौर से दिखाई दे रहा है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद मदरसे में आयोजित किए गए नाश्ते के कार्यक्रम में मेजपोश के स्थान पर तिरंगे को ही टेबल पर बिछाकर अतिथियों के सामने नाश्ता परोस दिया गया था।


सोशल मीडिया पर जब एक यूजर ने इस संबंध में तस्वीर पोस्ट की तो इलाके में आक्रोश फैल गया। मुख्यमंत्री से लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस, डीजीपी और प्रयागराज पुलिस को यह तस्वीर टैग करते हुए कार्यवाही की मांग की गई। सोशल मीडिया पर तस्वीर के वायरस होते ही लोगों द्वारा इसे शेयर किया जाने लगा। जिससे लोगों में और अधिक गुस्सा भड़क उठा। मामले की नजाकत को देखते हुए पुलिस द्वारा अब मदरसा प्रबंधक समेत चार लोगों के मिला राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा राष्ट्रीय ध्वज अपमान निवारण अधिनियम के साथ विभिन्न धाराओं में प्राथमिक की दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top