टूरिस्ट बस पलटी ,आठ घायल दो गंभीर

टूरिस्ट बस पलटी ,आठ घायल दो गंभीर

बहराइच। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती ज़िला मुख्यालय भिनगा से यात्रियों को ले जा रही एक टूरिस्ट बस लखनऊ-बहराइच मार्ग पर हरचन्दा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में आठ लोग घायल हो गये जिनमें से दो की हालत गंभीर है।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय बस में 48 यात्री सवार थे , जिनमें से आठ यात्री घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया है। इनमें दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गयी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद पहुंचाकर भर्ती कराया। सीओ कमलेश सिंह ने बताया कि बस हादसे में कैसरगंज थाना क्षेत्र के बढ़ौली गांव निवासी अल्हाज अहमद (35) पुत्र अलमुद्दीन, श्रावस्ती जिले के भिनगा कोतवाली अंतर्गत बनकटवा गांव निवासी कमरुद्दीन (40) पुत्र अल्लामा हुसैन, लौकीपुरवा गांव निवासी वसीम (25) अख्तर हुसैन और फखरुद्दीन (37) अल्लामा, लखनऊ के गोमती नगर थाना क्षेत्र के खरगापुर गांव निवासी गुलाब (45) पत्नी श्री राम, लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र के अफजल (57) पुत्र मोहम्मद शरीफ समेत आठ लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल पहुंचाकर भर्ती गया है। सीओ के मुताबिक वसीम और अफजल की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

एसडीएम महेश कुमार कैथल ने बताया कि भिनगा से लखनऊ जा रही टूरिस्ट बस में 45 यात्री सवार थे। बस के परमिट और अन्य कागजातों की जांच की जा रही है। श्रावस्ती जिला के भिनगा से प्राइवेट और सरकारी बसों का संचालन होता है। यहां पर विभिन्न प्रदेश और देश के लोग बौद्ध स्थली का भ्रमण करने आते हैं। सोमवार को टूरिस्ट बस यात्रियों को लेकर लखनऊ जा रही थी। बस जरवल रोड थाना अंतर्गत बहराइच लखनऊ मार्ग हरचन्दा मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई और आसपास के लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया।




लखनऊ, बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर और बलरामपुर मार्ग पर रोडवेज वाहन का संचालन होता है। आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से इन मार्गों पर डग्गामार वाहनों का संचालन होता है। डग्गामार वाहनों से जल्दी जाने के चक्कर में सभी यात्रा करते हैं। डग्गामार वाहनों के चलते आए दिन हादसे होते हैं, जिसका शिकार यात्री होते हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से इन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top