बेजुबान पर अत्याचार- काम पिपासु की बछिया से दुराचार की कोशिश

बेजुबान पर अत्याचार- काम पिपासु की बछिया से दुराचार की कोशिश

जींद। काम पिपासु युवक ने बेजुबान पर अत्याचार करते हुए गली में बंधी बछिया के साथ दुराचार करते हुए अपनी हवस शांत करने की कोशिश की। लेकिन सीसीटीवी में युवक की हरकत को देखकर बाहर आए व्यक्ति के पकडने से पहले ही आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।

ओम नगर के रहने वाले विकास ने अपने घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए हैं। बीते दिन की रात तकरीबन 11 बजकर 54 मिनट के करीब गली में खड़ी बछिया के साथ एक युवक दुराचार का प्रयास कर रहा था। इत्तेफाक से इस घटना के दौरान विकास की नजर सीसीटीवी कैमरे की स्क्रीन पर जाकर ठहर गई। जिसमें दिखाई दिया कि बाहर गली में खड़ा युवक बछिया के साथ गलत हरकत कर रहा है।

इस नजारे को देखकर अंचंभे में आया विकास जैसे ही उसे पकड़ने के लिए बाहर आया तो काम पिपासु युवक अपने कपड़े समेटकर वहां से भाग खड़ा हुआ। दोबारा से भीतर पहुंचे विकास ने दोबारा से सीसीटीवी कैमरे की फुटेच चेक की और थाने में तहरीर देकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक की तलाश कर रही है।



Next Story
epmty
epmty
Top