कर्ज चुकाने के लिए बीटेक स्टूडेंट ने किया चाची का मर्डर- पेट्रोल डाल..
बेंगलुरु। दोस्तों के साथ गोवा में की गई पार्टी में हुए खर्च की वजह से कर्जदार होने पर बीटेक के स्टूडेंट ने अपनी चाची को मर्डर कर मौत की नींद सुला दिया और पेट्रोल डालकर शव को आग लगा दी। पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए मर्डर करने वाले स्टूडेंट को गिरफ्तार कर लिया है।
बृहस्पतिवार को विजयवाड़ा पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु की इलेक्ट्रॉनिक सिटी के पास डोडडाथोगुरु में रहने वाली 37 साल की महिला सुकन्या की 13 फरवरी को हत्या कर दी गई थी।
सुकन्या के पति डी नरसिम्हा रेड्डी ने 13 फरवरी को अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले के खुलासे में लगी पुलिस ने सुरागरसी करते हुए मृतक महिला के भतीजे जसवंत रेड्डी को गिरफ्तार किया जो कंप्यूटर साइंस में बीटेक थर्ड ईयर का स्टूडेंट है। गिरफ्तारी के बाद की गई पूछताछ में अरेस्ट किए गए स्टूडेंट ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए गोवा गया था। अक्टूबर महीने में जसवंत से एक एक्सीडेंट हो गया था। उसने वाहन मालिक से केस दर्ज नहीं करने के बदले 50000 रुपए का जुर्माना देने का वायदा किया था।
जसवंत अपनी चाची सुकन्या से जुर्माना देने के लिए 50000 रुपए मांग रहा था। लेकिन पैसे नहीं मिलने पर 12 फरवरी को सुकन्या जिस समय काम पर थी तो जसवंत ने घर छोड़ने के बहाने अपनी चाची को कार में बैठा लिया और एक सुनसान स्थान पर कर रोकने के बाद अपना कर्ज चुकाने के लिए उसने सुकन्या से पैसे मांगे। पैसे नहीं देने पर जसवंत ने गला घोटकर उसकी हत्या कर दी और सुकन्या के गले से 25 ग्राम की सोने की चेन निकालने के बाद महिला के शव को सुनसान जगह पर फेंकने के बाद 5 लीटर पेट्रोल डालकर उसे जला दिया। शव के पूरा जलने तक जसवंत मौके पर ही खड़ा रहा।