दफ्तर में घुसकर टीएमसी नेता की गोली मारकर हत्या- बॉडीगार्ड भी..

नई दिल्ली। पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद पश्चिम बंगाल के भीतर शुरू हुआ हिंसा की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अज्ञात हमलावरों ने तृणमूल कांग्रेस की टाउन समिति के अध्यक्ष के दफ्तर में घुसकर टीएमसी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। हत्या की इस वारदात के दौरान टीएमसी नेता के बॉडीगार्ड को भी गोली लगी है, जिसके चलते उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार को पुरुलिया के पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी ने बताया है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता धनंजय चौबे अपने दफ्तर के भीतर बैठे हुए थे। बृहस्पतिवार की देर रात दफ्तर में पहुंचे हथियारबंद हमलावरों ने टीएमसी नेता के ऊपर हमला बोलते हुए उसे गोली मार दी। इस दौरान टीएमसी नेता को बचाने के लिए दौड़े धनंजय चौबे के बॉडीगार्ड को भी निशाने पर लेते हुए हमलावरों ने उसे भी गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने टीएमसी नेता और उसके बॉडीगार्ड को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने धनंजय चौबे को मृत घोषित कर बॉडीगार्ड को अस्पताल में भर्ती करते हुए उसका इलाज शुरू कर दिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में काग्रेस उम्मीदवार समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को पुरूलिया में टीएमसी के समर्थक पार्टी नेता धनंजय चौबे की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव के ऐलान के बाद पश्चिम बंगाल में यह 9वी चुनावी मौत है, तृणमूल कांग्रेस ने धनंजय चौबे की हत्या को राजनैतिक मर्डर करार देते हुए इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है।लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने टीएमसी के आरोप को खारिज करते हुए कहा है कि यह टीएमसी की आपसी कल का नतीजा है।