दूसरे की बालकनी में सिगरेट फेंकना पड़ा भारी- भरना पड़ेगा हजारों का..
ग्रेटर नोएडा। सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पीने और उसे जलते हुए फेंकने पर लगी पाबंदी के बावजूद सरेआम सड़क, बस और ट्रेन में सिगरेट पी जा रही है। इस तरह के मामलों को थामने के लिए सोसाइटी में दूसरे की बालकनी में पीने के बाद फेंकी गई सिगरेट के मामले में आरोपी के ऊपर 1000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है और आगे से ऐसा नहीं करने की सख्त हिदायत भी दी गई है।
दरअसल ग्रेटर नोएडा की सुपरटेक इको विलेज-1 सोसायटी के 14 टावर में रहने वाला युवक अपने फ्लैट की बालकनी में खड़ा होकर सिगरेट पी रहा था। निरंतर लगाएंगे कशों की वजह से जब सिगरेट खत्म हो गई तो उसने बचे हुए टुकड़े को नीचे वाले फ्लैट की बालकनी में फेंक दिया।
दुर्भाग्य से उस समय नीचे वाले फ्लैट का मालिक भी वहां पर मौजूद था। उसने सिगरेट पीकर फेंकने वाले युवक से झगडा मोल लेने के बजाय तुरंत सोसायटी के मेंटेनेंस विभाग पहुंचकर युवक की इस हरकत की जानकारी दी।
पीड़ित ने कहा कि ऊपर वाले रेजिडेंट ने जलती हुई सिगरेट उसकी बालकनी में फेंक दी थी जिससे फ्लैट में आग लग सकती थी अथवा कोई अन्य हादसा हो सकता था। दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद मेंटेनेंस टीम ने सिगरेट पीकर दूसरे की बालकनी में फेंकने वाले युवक पर 1000 रूपये का जुर्माना लगाते हुए आगे से उसे इस तरह की हरकत नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई है।