PM नरेंद्र मोदी के प्लेन पर अटैक की धमकी- पुलिस कंट्रोल रूम में...

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्लेन पर अटैक किए जाने की धमकी देते ही अलर्ट हुई सुरक्षा एजेंसियों ने धमकी देने वाले व्यक्ति को खोजबीन कर गिरफ्तार कर लिया है। पिछले 4 महीने के भीतर प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी देने का यह दूसरा मामला है।
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान पर अटैक किए जाने की धमकी मिली है। मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में आई कॉल में चेतावनी दी गई कि आतंकवादी प्रधानमंत्री मोदी के विमान पर अटैक कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री को मिली धमकी के बाद मुंबई पुलिस द्वारा इस बाबत सभी सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी देते हुए अलर्ट कर दिया गया।
बुधवार को पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए मुंबई के चेंबूर इलाके में छापा मार कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया व्यक्ति मानसिक रोगी होना पाया गया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले चार महीने के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने का यह दूसरा मामला हुआ है। इससे पहले वर्ष 2024 के नवंबर महीने में मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को धमकी भरे फोन के सिलसिले में पुलिस द्वारा 34 साल की एक महिला को हिरासत में लिया गया था।
पूछताछ में पता चला था कि हिरासत में ली गई महिला मानसिक रूप से अस्थिर है, पुलिस द्वारा की गई छानबीन में महिला का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड भी नहीं पाया गया था।