कांवड़ मेले में मोबाइल चोरी का शतक मारने वाले आखिर चढ ही गए हत्थे

कांवड़ मेले में मोबाइल चोरी का शतक मारने वाले आखिर चढ ही गए हत्थे

मुजफ्फरनगर। श्रावण मास की शिवरात्रि के मौके पर कांवड यात्रा के दौरान गंगाजल लेकर आने वाले शिव भक्तों के मोबाइल चोरी कर शतक लगाने वाले पांच शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। चोरों के कब्जे से एक सैकड़ा मोबाइल बरामद किए गए हैं जो कांवड़िए के भेष में चोरों द्वारा शिव भक्तों के सो जाने पर उड़ाए गए थे।


बुधवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत एवं सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया है कि हाल ही संपन्न हुई कांवड़ यात्रा के दौरान अनेक शिव भक्तों के मोबाइल फोन सोते समय चोरी हुए थे। मामलों की जानकारी मिलने के बाद थाना सिविल लाइन पुलिस मोबाइल चोरों की तलाश में जुटी हुई थी।


सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा की अगुवाई में उप निरीक्षक संदीप कुमार, हेड कांस्टेबल बालकिशन, हेड कांस्टेबल आदित्य, हेड कांस्टेबल जितेंद्र, कांस्टेबल मनोज, कांस्टेबल करण प्रताप और कांस्टेबल आदेश की टीम ने कड़ी दौड़-धूप के बाद थाना सिविल लाइन क्षेत्र की मदीना कॉलोनी के रहने वाले मोहम्मद भूरा पुत्र यूसुफ मोहम्मद अली उर्फ सुक्का पुत्र यूसुफ, इरशाद उर्फ मोटा उर्फ जोनर पुत्र युसूफ, शहजाद पुत्र युसूफ तथा केवल पुरी पेड़ों वाली गली में रहने वाले आबिद पुत्र महफूज को गिरफ्तार किया है। चोरों की निशानदेही पर सौ मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जो बदमाशों द्वारा कांवड़ियों के उड़ाए गए थे।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चोरों ने बताया है कि वह कांवड़ यात्रा 2023 के दौरान शिवभक्त कांवड़ियों की ड्रेस पहनकर शहर और आसपास बने कांवड़ शिविरों में घुस जाते थे और कांवड़ियों के सोने पर उनके मोबाइल फोन चोरी कर फरार हो जाते थे। एसपी सिटी और सीओ सिटी ने मोबाइल चोर गिरोह के पांच बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए उसकी पीठ थपथपाई है।

epmty
epmty
Top