महिला ने बीजेपी विधायक पति को ऐसे लगाई 30 लाख की चपत
मेरठ। महिला ने अपने साथी के साथ मिलकर भाजपा विधायक के पति को सहज में ही 30 लाख रुपए की भारी भरकम चपत लगा दी है। प्लाट दिलाने का झांसा देकर महिला ने बीजेपी एमएलए के पति से 30 लाख रुपए ठग लिये। विधायक पति ने अब महिला समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर से भारतीय जनता पार्टी की विधायक डॉ मंजू शिवाच के सर्जन पति डॉक्टर देवेंद्र शिवाच एक महिला और उसके साथी के हाथों ठगी का शिकार हो गए हैं। मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक डॉ देवेंद्र शिवाच ने किदवई नगर कॉलोनी के रहने वाले प्रॉपर्टी कारोबारी बाबू तथा मेरठ के भूडबराल के रहने वाले इकबाल के माध्यम से मोदीनगर के कादराबाद स्थित राम वाटिका में 500 वर्ग जमीन के प्लाट के लिए 35 लाख रुपए में सौदा किया था।
विधायक पति ने प्लाट बेचने वाले के खाते में वर्ष 2022 के मई महीने में 3 मर्तबा 3000000 रूपए ट्रांसफर करते हुए भुगतान कर दिया था। निर्धारित तिथि आने पर विक्रेता ने बैनामा नहीं किया और टालमटोल करते हुए कई महीने तक विधायक पति को झांसा देता रहा और अंत में बैनामा करने से इंकार कर दिया। डॉक्टर देवेंद्र शिवाच ने जब दिए गए रुपए वापस मांगे तो कुछ दिन बाद देने का वायदा कर बाद में इंकार कर दिया। एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया है कि तहरीर के आधार पर मेरठ के ध्यानचंद नगर की रहने वाले पंकज सैनी और धनतला मेरठ की रहने वाली मंजू देवी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।