ठंड के बीच लोगों पर टूटा चोरों का कहर- तीन घरों को बनाया निशाना

ठंड के बीच लोगों पर टूटा चोरों का कहर- तीन घरों को बनाया निशाना

बिजनौर। घने कोहरे और गलन भरी सर्दी ने लोगों को दोहरे मोर्चे पर जूझने को मजबूर कर दिया है। गलन भरी सर्दी और कोहरे का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने तीन मकान को अपना निशाना बनाकर कमरों के ताले तोड़कर सोने चांदी के जेवरात नगदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जनपद बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र के मोहल्ला तकिया गढी में रहने वाले लोग जब बीती रात गलन भरी सर्दी में अपने घरों के भीतर दुबककर गहरी नींद का आनंद ले रहे थे तो वातावरण में व्याप्त घने कोहरे और गलन भरी सर्दी में मौका पाकर बदमाश मोहल्ले में रहने वाली शाहजहां पत्नी अब्दुल कादिर और किराए पर रहने वाले शाहरुख तथा एक अन्य के घर के भीतर घुस गए।

तीनों किरायेदारों के बाहर गए होने का फायदा उठाकर घुसे चोरों ने तीनों के कमरों के ताले तोड़कर शाहरुख के कमरे से तीन जोड़ी सोने की बाली, एक जोड़ी बुंदे, एक मंगलसूत्र, दो जोड़ी पायल, एक जोड़ी कानों की बाली, चांदी की दो जोड़ी पाजेब, दो कंगन तथा तीन जोड़ी छल्ले, जागीर के कमरे से तीन जोड़ी अंगूठी चांदी, व ₹1000 सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।

सोमवार को चोरी होने का उस समय पता चला, जब मोहल्ले के लोगों ने उनके मकान के ताले टूटे देखे और फोन द्वारा तीनों किरायेदारों को घटना की जानकारी दी। एक साथ तीन घरों में चोरी होने की वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top