पत्रकार के घर चोरों का धावा- लाखों के जेवरात अन्य सामान कर ले गए..

प्रयागराज। मां की रस्म तेरहवीं में शामिल होने के लिए पत्रकार के परिवार समेत जाने का फायदा उठाते हुए चोरों ने दरवाजे की कुंडी काटी और खिड़की तोड़कर अंदर घुस गए और वहां से नगदी समेत लाखों के जेवरात चोरी करके फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
प्रयागराज के पड़रिया गांव में रहने वाले पत्रकार शारदा प्रताप सिंह अपनी माता ज्ञानवती सिंह का निधन हो जाने की वजह से उनका क्रियाकर्म करने के लिए परिवार समेत अपने पैतृक गांव ओबरी गए हुए थे। शनिवार को उनकी माता का रस्म 13वीं का कार्यक्रम था जिसके चलते उनके घर पर कोई नहीं था।
रस्म तेरहवीं के बाद शारदा प्रताप सिंह जब वापस अपने घर लौटे तो देखा कि सामने के दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी। यह नजारा देखते ही उनके होश उड़ गए। जब वह अंदर पहुंचे तो कमरों के दरवाजों की भी कुंडिया टूटी हुई थी और कमरों में रखा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा था।
पीड़ित पत्रकार ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी, सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन की। पुलिस को दी गई तहरीर में चोरी के समान में सोने की दो चेन, दो जोड़ी कंगन, गले का हार, दो जोड़ी झुमके आदि जेवरातों के अलावा 12000 रुपए की नगदी आदि शामिल होना बताया है।
पीड़ित के मुताबिक तकरीबन 10 लाख रुपए से अधिक की चोरी करके बदमाश फरार हुए हैं।