थाने में चोरों की एंट्री- बाइक पर ले गए लाखों का डोडा पोस्त
जोधपुर। पब्लिक की सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस अपने घर को ही सुरक्षित नहीं रख पा रही है। थाने में घुसे चोर डोडा पोस्त के आठ कट्टों के अलावा बारह सेंपल की थैलियां भी चोरी करके ले गए हैं। आश्चर्य जनक बात यह है कि थाने के भीतर हुई इस चोरी की स्टाफ को भनक तक नहीं लग पाई है। थाने के भीतर हुई चोरी के इस बड़े मामले को लेकर अब पुलिस की नीयत पर संदेह जताया जा रहा है।
दरअसल जोधपुर के पीपाड़ शहर थाना पुलिस ने इसी साल की 14 अक्टूबर को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ छापामार कार्यवाही करते हुए 1968 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया था। आठ कट्टों में भरकर मादक पदार्थों की इस खेप को थाने के माल खाने के भीतर रखा गया था। लेकिन अब यह कट्टे चोरी होना बताए जा रहे हैं।
माल खाने के इंचार्ज की ओर से दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि 1 दिसंबर की दोपहर तकरीबन 1:00 बजे पुलिस की एक टीम आरोपी की तलाश के लिए भोपालगढ़ मेड़ता बोरुंदा की तरफ रवाना हुई थी। इस दौरान थाने से माल खाना संचालक सुरेश कुमार ने फोन करके बताया की माल खाने का ताला नहीं लगा हुआ है और वह टूटा हुआ है।
माल खाने के इंचार्ज का कहना है कि 5 नवंबर को अवैध शराब जप्त करने के स्टाफ को माल खाने में रखकर ताला लगाया गया था। ताला नही लगा होने की सूचना मिली तो कॉन्स्टेबल को कहकर दूसरा ताला लगवा दिया गया। शाम को जब तक वह थाने में लौटे तो अंधेरा हो चुका था। अगले दिन की दोपहर माल खाने की जांच की गई तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला और माल खाने में रखे डोडा पोस्त के कुल 98 कट्टों में से 8 कट्टे गायब मिले हैं। 500 ग्राम की सफेद कपड़े की थैली में भरा डोडा पोस्त के 12 सैंपल भी गायब मिले हैं। सीसीटीवी चेक किए गए तो पता चला कि रात में कंबल ओढ़कर एक युवक माल खाने का ताला तोड़ता है और वह एक बाइक पर डोडा पोस्त के कट्टे और सैंपल लादकर ले गया है।