पूर्व सैन्यकर्मी के घर में घुसे चोरों ने पहले पी शराब फिर ले उड़े माल

रुड़की। बीमारी की वजह से परिवार के साथ इलाज कराने गए सैन्यकर्मी की गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए घर के भीतर घुसे चोरों ने पहले तो वहां पर रखी मिली शराब का मजा लिया। इसके बाद उन्होेंने इत्मीनान से घर को खंगाला और मिले कीमती सामान को लेकर वहां से चलते बने। इस मामले की जानकारी उस समय हुई जब सैन्यकर्मी परिवार के साथ वापस लौटा। पुलिस मामले के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही में जुट गई है।
दरअसल गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर में रहने वाले पीपी शर्मा जो सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी है, उनकी पिछले काफी समय से तबीयत खराब चल रही है। स्थानीय चिकित्सक जब तमाम उपचार के बावजूद उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं कर सके तो वह इलाज कराने के लिए परिवार समय घर से बाहर चले गए थे। 3 दिन बाद जब वह वापस लौटकर आए तो घर के नजारे को देखकर बुरी तरह से दंग रह गए। क्योंकि उनके जाने के बाद बदमाशों ने उनके घर को अच्छी तरह से खंगाल दिया था। चोरों ने उनके घर से एक स्कूटर, कपड़े और कीमती सामान पर हाथ साफ किया और उसे लेकर चलते बने। सामान चोरी करके ले जाने से पहले घर में घुसे बदमाशों ने वहां पर रखी मिली शराब का भी आराम से बैठकर रसास्वादन किया और बाद में माल समेटने के पश्चात आराम के साथ चोर फरार हो गए। पीड़ित ने इस संबंध में गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।