रामपथ और भक्तिपथ पर चोरों की नजरें टेढ़ी- ले उड़े हजारों फैंसी लाईट
अयोध्या। देश भर के श्रद्धालुओं का जहां राम की नगरी अयोध्या के प्रति श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है, वही टेढ़ी नजरे करने वाले चोर भगवान के डर से बेखबर होते हुए राम पथ एवं भक्ति पथ की सुंदरता बढ़ाने के लिए लगाई गई हजारों लाइट चोरी करके अदृश्य हो गए हैं।
अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले राम की नगरी को सजाने के लिए जगह-जगह रंग बिरंगी लाइट लगवाई गई थी। अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा किए गए अनुबंध के अंतर्गत यश इंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल नमक फॉर्म की ओर से राम पथ पर 6400 बैंबू लाइटों के अलावा भक्ति पथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइट लगाई गई थी।
फर्म के प्रतिनिधि ने अब राम जन्मभूमि थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया है कि अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से उनकी कंपनी को राम की नगरी अयोध्या में लाइट लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके बाद राम पथ के पेड़ों पर 6400 बैंबू लाइट तथा भक्ति पद पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइट कंपनी द्वारा लगाई गई थी। शिकायत में बताया गया है कि 19 अप्रैल तक लगाई गई सभी लाइटों की संख्या पूरी थी, परंतु 9 मई को जब निरीक्षण किया गया तो अनेक लाइट कम हुई मिली है।
तहरीर में बताया गया है कि अब तक तकरीबन 3800 बैंबू लाइट तथा 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट बदमाशों द्वारा चोरी कर ली गई है। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पांडे ने बताया है कि चोरी होने की यह जानकारी तीन महीने बाद राम जन्मभूमि थाने में इसी महीने की 9 अगस्त को की गई है। उन्होंने बताया है कि पुलिस इस मामले के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच कर रही है।