दिगंबर जैन मंदिर पर चोरों का धावा- अष्ट धातु की मूर्तियां चोरी
शामली। बदमाशों ने भगवान के घर धावा बोलते हुए दिगंबर जैन मंदिर के मैन गेट पर लगे ताले को तोड़ दिया और भीतर रखी अष्टधातु की दो मूर्ति चोरी कर फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही जैन समाज के लोगों में रोष उत्पन्न हो गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने गुस्सा दिखा रहे जैन समाज के लोगों को चोरी के जल्द खुलासे का आश्वासन देकर शांत किया।
जनपद शामली के गढ़ी पुख़््ता थाना क्षेत्र के गांव भैंसवाल में बने दिगंबर जैन मंदिर पर बीती रात किसी समय बदमाशों ने धावा बोल दिया। देर रात मंदिर के मुख्य गेट के ताले तोड़कर भीतर घुसे चोर मंदिर में रखी अष्ट धातु की दो कीमती मूर्तियों को चोरी कर आराम के साथ फरार हो गए।
शनिवार को जैसे ही मंदिर के पुजारी ने कपाट खोले तो भीतर स्थापित दो मूर्तियां चोरी हुई मिली। पुजारी द्वारा मंदिर में चोरी की वारदात होने की जानकारी तत्काल जैन समाज के लोगों को दी गई। मंदिर में चोरी होने की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में जैन समाज के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को मामले से अवगत कराया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और मंदिर में हुई चोरी के मामले की जानकारी ली। जैन समाज के लोगों का कहना है कि इससे पहले भी जनपद के मंदिरों में चोरी होने की वारदातें हो चुकी हैं। लेकिन पुलिस बदमाशों के खिलाफ एक्शन लेने के बजाय आराम से बैठी हुई है।
पुलिस अधीक्षक ने गुस्साए लोगों को चोरी के जल्द खुलासे का आश्वासन देकर शांत किया।