दुकान से फोन लेकर भागता चोर कैमरे में कैद- क्यों आना पड़ा वापस?

दुकान से फोन लेकर भागता चोर कैमरे में कैद- क्यों आना पड़ा वापस?

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर विभिन्न प्रकार की वीडियो वायरल होती रहती है। एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक ग्राहक मोबाइल को लेकर भागने का प्रयास करता है लेकिन इसी बीच उसके साथ ऐसा हो जाता है, जिससे उसके फोन वापस लौटाना पड़ता है।

सोशल मीडिया एकाउंट ट्विटर पर एक यूजर ने वीडियो को अपलोड किया है। यूजर द्वारा शेयर की गई इस वीडियो को शेयर करते दौरान उन्होंने केप्सन में लिखा कि मूर्ख मत बनो। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक ग्राहक मोबाइल दुकान पर खड़ा हुआ है और दो दुकानदार भी मौजूद है। टोपी पहने हुए दुकान मालिक ग्राहक को फोन दिखाता है तो ग्राहक तुरंत फोन को लेकर भागने का प्रयास करता है लेकिन गेट बंद रहता है, जिसकी वजह से फिर वापस दुकानदार पास उसे आना पड़ता है। इसके बाद वह मोबाइल देकर वहां से चला जाता है। इस वीडियो को देखकर यूजर्स ने विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं पेश की है। एक यूजर ने लिखा है कि दुकानदार ने इस चोर को कूटा तो नहीं है। वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि चोर का चेहरा देखने लायक होगा लेकिन वीडियो में नहीं दिख पाया। वहीं कुछ लोग इस वीडियो को देखकर सलाह से बनाई गई वीडियो बता रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top