गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान जमकर बवाल- घंटों चले लाठी डंडे लात..

गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान जमकर बवाल- घंटों चले लाठी डंडे लात..

मोदीनगर। गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान उत्साही युवकों द्वारा हनक दिखाने के लिये मौके पर खड़ी बाइक को तकरीबन 100 मीटर दूर तक घसीटते हुए ले जाने के मामले को लेकर जमकर बवाल हो गया। दोनों पक्षों की ओर से जमकर लात घूसो से एक दूसरे पर प्रहार किए गए। जिससे गंग नहर से लेकर हाईवे तक भगदड़ जैसा माहौल बना रहा। अंत में सूचना पाकर घंटों बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा कर रहे युवकों को डंडे फटकार कर खदेडते हुुए यातायात को सुचारू कराया।


दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे मुरादनगर थाना क्षेत्र की गंग नहर का होना बताया जा रहा है। नगर पालिका परिषद की ओर से बनाए गए अस्थाई घाट पर उत्साही युवकों की भीड़ ट्रैक्टर पर सवार होकर गणेश प्रतिमा विसर्जित करने के लिए पहुंची थी।

युवकों की इस भीड़ ने अपनी हनक दिखाने के लिये सड़क किनारे खड़ी बाइक को नजर अंदाज करते हुए उसके ऊपर अपना ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिससे बाइक तकरीबन 100 मीटर दूर तक ट्रैक्टर के साथ घिसटती हुई चली गई और वह क्षतिग्रस्त हो गई। अपनी बाइक को क्षतिग्रस्त होते हुए देखकर मोटरसाइकिल का मालिक भाग दौड़ करते हुए ट्रैक्टर के ऊपर चढ़ गया और चालक को खींचकर नीचे उतार लिया।

इस दौरान जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों के 30-40 लोग शामिल हो गए। जिसके चलते देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे एवं लात घूसे चलने लगे। युवकों के दो गुटों के बीच लड़ाई होने से मेरठ दिल्ली मार्ग पर जाम लग गया। तकरीबन 1 घंटे तक चली लड़ाई मारधाड़ से भरपूर इस फिल्म की वजह से जाम की स्थिति बन गई।

इस दौरान डीजे बज रहा था लेकिन उस पर डांस करने की बजाय युवक आपस में मारपीट कर रहे थे। सूचना पाकर घंटों बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा कर रहे युवकों को हटाकर यातायात को सुचारू कराया है। पुलिस का कहना है कि लड़ाई करने वाले युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस वायरल हो रही वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है।



Next Story
epmty
epmty
Top