सिपाही की पत्नी की मौत से मचा कोहराम- डायल 112 पर तैनात है..
हापुड। डायल 112 पर तैनात सिपाही की पत्नी ने अपनी जान दे दी है। फांसी के फंदे पर सिपाही की पत्नी के लटके होने की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अफसर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और फांसी के फंदे पर झूल रहे शव को नीचे उतरकर अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस सिपाही की पत्नी की मौत को आत्महत्या मानकर चल रही है। क्योंकि बताया जा रहा है कि सिपाही और उसकी पत्नी के बीच घरेलू मामले को लेकर विवाद चल रहा था।
मूल रूप से जिला बागपत के थाना बिनौली क्षेत्र के गांव रजाडा के रहने वाले हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में डायल 112 पर तैनात सिपाही मनीष की 30 वर्षीय पत्नी प्रीति ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली है। मेरठ के भावनपुर की रहने वाली प्रीति अपने पति के साथ फिलहाल थाना देहात क्षेत्र के गांव असौडा फेज टू स्थित एक किराए के मकान में रह रही थी।
दो पुत्रों की मां प्रीति ने उस समय आत्महत्या करने जैसा हौलनाक कदम उठाया है जब सोमवार को उसका पति मनीष ड्यूटी पर गया था और दोनों बच्चे शाम के वक्त ट्यूशन पढ़ने के लिए गए थे। ट्यूशन पढ़ने के बाद जब बच्चे घर लौटे तो उन्होंने अपनी मां को छत पर लगे पंखे पर फंदे में लटके हुए देखा। बच्चों के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने सिपाही को इस मामले की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही एएसपी मुकेश चंद्र मिश्र, सीओ सिटी अशोक सिसोदिया, थाना देहात प्रभारी दिलीप सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे और फांसी के फंदे पर झूल रहे शव को उतारकर कब्जे में ले लिया। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद का मामला सामने आया है।