दिनदहाड़े ARTO सलाहकार के घर लाखों की चोरी- भगवान भी ले गए चोर
मेरठ। दिनदहाड़े बंद मकान के भीतर दीवार फांदकर घुसा चोर आरटीओ सलाहकार के घर को खंगालने के दौरान भीतर से मिली ज्वैलरी, नगदी और अन्य कीमती सामान के साथ भगवान की चांदी की मूर्तियां भी चोरी करके अपने साथ ले गया। पूरे योजनाबद्ध तरीके से चोरी करने पहुंचे चोर के दो साथी मकान के बाहर इधर से उधर घूमते हुए हालातों पर निगाह रखे हुए थे। महानगर की पाश कॉलोनी कॉलोनी में हुई चोरी की इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज अपने कब्जे में ले ली है।
महानगर के रेलवे रोड थाना क्षेत्र की मधुबन कॉलोनी में रहने वाले आरटीओ सलाहकार नीरज कुमार बत्रा के पिता की तबीयत शुक्रवार की दोपहर अचानक से खराब हो गई थी। नीरज कुमार अपनी पत्नी के साथ पिताश्री को महानगर के सुशीला जसवंत राय अस्पताल में ले गए थे। जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद आईटीओ सलाहकार के पिता को अस्पताल में भर्ती कर लिया था।इस दौरान घर पर मौजूद आरटीओ सलाहकार का बेटा निखिल भी घर में ताला लगाकर अस्पताल में खाना लेकर पहुंच गया। रात तकरीबन 9:00 बजे जब परिवार के लोग अस्पताल से घर पहुंचे और मकान का ताला खोलकर भीतर घुसे तो वहां के नजारे को देखकर उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई।
मकान में रखी अलमारियां खुली हुई थी और सारा सामान इधर-उधर अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। छानबीन किए जाने पर घर में रखी नकदी, जेवरात और भगवान की मूर्ति गायब हुई मिली मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों का मौके पर जमावड़ा लग गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी और आसपास कॉलोनी के घरों में लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक की। जिनमें तीन युवक बाइक पर आते हुए दिखाई दिए। काफी देर तक युवक आरटीओ सलाहकार के घर के बाहर घूमते रहे। बाद में मौका हाथ लगते ही एक युवक मकान की दीवार पर चढ़ा और भीतर की तरफ कूद गया। जबकि दो अन्य युवक बाहर की गतिविधियों पर निगाह रख रहे। काफी देर बाद घर के भीतर घुसा चोर माल को समेट कर बाहर निकला और अपने दोनों साथियों के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया।