पुलिस की गश्त के दावें भी नहीं बचा पाये भगवान के घर में चोरी

पुलिस की गश्त के दावें भी नहीं बचा पाये भगवान के घर में चोरी

लखनऊ। पुलिस के गस्त किए जाने के दावों के बावजूद बदमाश भगवान के घर में घुसकर ताला तोड़ते हुए वहां पर रखे दानपात्र एवं पीतल की मूर्तियों को चोरी करके आराम के साथ फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर आक्रोशित हुए लोगों को सूचना पर दौड़ी पुलिस ने जल्द चोरों को पकड़ने का आश्वासन देकर शांत कराया।

औरैया कोतवाली से कुछ दूरी पर जैसीज चौराहे पर स्थित काली माता का मंदिर रोजाना की तरह बृहस्पतिवार को भी रात्रि में हुई आरती के बाद बंद हो गया था। रात को किसी समय बदमाश भगवान के घर में घुस गए और मंदिर का ताला तोड़ दिया। बेखौफ हुए बदमाशों ने इत्मीनान के साथ मंदिर में रखा दानपात्र और वहां पर लटक रहे घंटे के अलावा भगवान की पीतल की प्रतिमाएं चोरी की और आराम के साथ फरार हो गए। भगवान के घर के भीतर हुई चोरी की इस वारदात का उस समय पता चला जब शुक्रवार की सवेरे रोजाना की तरह जब पुजारी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे तो वहां पर स्थापित प्रतिमाओं व घंटे आदि को गायब हुआ देखकर उनके होश उड़ गए। पुजारी की सूचना पर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए।

लोगों का कहना था कि कोतवाली से कुछ दूरी के अलावा जेसीज चौराहे पर भी हर समय पुलिस पिकेट तैनात रहती है। इसके अलावा पुलिस की ओर से नगर में गश्त के दावे किए जाते हैं। इसके बावजूद भगवान के घर में हुई चोरी पुलिस के दावों पर खुद ही सवालिया निशान खड़े कर रही है। सीओ सुरेंद्रनाथ और कोतवाल संतोष अवस्थी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की और जल्द चोरों को पकड़ने का आश्वासन देते हुए रात में पुलिस गश्त में और बढ़ोतरी किए जाने की बात कही। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है।


Next Story
epmty
epmty
Top