कोऑपरेटिव बैंक में चोरी- लॉकर तोड़कर जेवरात किये साफ

कोऑपरेटिव बैंक में चोरी- लॉकर तोड़कर जेवरात किये साफ

अंबाला। चोरों के लिए बैंक के भीतर घुसकर उसे अपना निशाना बनाना नामुमकिन नहीं रहा है। शातिर चोरों ने कोऑपरेटिव बैंक को निशाना बनाते हुए लॉकर को तोड़कर उसमें रखे जेवरात अपने कब्जे में किये और उन्हें लेकर चलते बने। बैंक के भीतर चोरी हो जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। पुलिस अफसर अब सीसीटीवी कैमरों का सहारा लेते हुए चोरों तक पहुंचाने के प्रयास में लग गए हैं।

सोमवार को अंबाला सिटी के बलदेव नगर के हाउसिंग बोर्ड के पास स्थित कोऑपरेटिव बैंक को सवरे के समय जब खोला गया तो बैंक के लॉकर टूटे हुए मिले हैं। जानकारी मिल रही है कि बैंक कर्मचारी शुक्रवार की शाम को बैंक के ताले अच्छे से बंद करके अपने घर चले गए थे।

सोमवार की सवेरे आकर देखा तो बैंक के लॉकर के ताले टूटे हुए मिले हैं, जिनमें ग्राहकों के जेवरात रखे हुए थे। चोर कितने रुपए के जेवरात समेटकर फरार हुए हैं इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। कोऑपरेटिव बैंक के भीतर चोरी हो जाने की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ग्राहकों में भी बुरी तरह से हड़कंप मच गया। ग्राहक माजरा जानने के लिए बैंक पहुंचने लगे। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक परिसर की गंभीरता के साथ छानबीन की। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के सहारे चोरी करके फरार हुए बदमाशों तक पहुंचाने के प्रयासों में लगी हुई है।

epmty
epmty
Top