चोरी और सीना जोरी-भैंस चोरी के विरोध पर चोरों ने किसान पर चढ़ाई गाड़ी
मैनपुरी। बदमाशों ने चोरी और सीना जोरी की वारदात को अंजाम देते हुए भैंस चोरी करने का विरोध किए जाने पर किसान की गाड़ी चढ़ा कर हत्या कर दी है। किसान की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है।
मंगलवार को मैनपुरी जनपद के किशनी थाना क्षेत्र के गांव खडसारिया में रहने वाला 40 वर्षीय किसान सत्यनारायण जो खेती एवं मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था, वह सवेरे के समय अपने घर के बाहर सो रहे थे।
तकरीबन 4:00 बजे घर में घुसे बदमाशों ने किसान की भैंस चोरी करके अपनी पिकअप गाड़ी में लाद लिया। इस दौरान हुई खटर-पटर की आवाज को सुनकर सो रहे सत्यनारायण की नींद खुल गई और उन्होंने भैंस चोरी करके ले जा रहे बदमाशों का विरोध करते हुए गाड़ी को रोकने की कोशिश की।
बदमाशों ने विरोध किए जाने पर गाड़ी को किसान के ऊपर चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और चोर अपनी गाड़ी को लेकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने परिजनों को भरोसा दिया है कि वह चोरों का पता लगाकर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेगी।