कार सीख रहे युवकों ने हाथ पैर तोड़ कई पहुंचाए अस्पताल- बाद में खुद..

शामली। हुड़दंग काटते हुए कार सीख रहे युवकों ने कई लोगों को टक्कर मारकर हाथ पैर तोड़ते हुए अस्पताल पहुंचा दिया है। इस दौरान मकान के बाहर बंधे एक बेजुबान गोवंश का भी पैर टूट गया। जब मोहल्ले के लोग युवकों की घेराबंदी कर उनकी पिटाई करने को दौड़े तो युवक अपनी गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।
जनपद शामली के कस्बा थानाभवन के मोहल्ला छिपीयान में रहने वाले आसिफ और शावेज अपने कुछ साथियों के साथ मोहल्ले में ही सड़क पर कार चलाना सीख रहे थे। इस दौरान हुड़दंग मचाते हुए कार सीख रहे युवकों को मोहल्ले के लोगों ने घनी बस्ती के बीच गाड़ी चलाने से मना भी किया था। लेकिन वह उनकी नसीहत को बलाए तांक पर रखकर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते रहे।

इसी दौरान कार अनियंत्रित हो गई और कार सींख रहे युवक सड़क किनारे खड़े मोहल्ले के गुलाब पुत्र रामवीर, राधा पत्नी ऋषि पाल, बब्बल पुत्र जुम्मा, मनीषा पत्नी पंकज, देवपुत्र बब्बल, प्रियांशु पुत्र विक्की के हाथ पैर तोड़ते हुए एक बेजुबान गोवंश को टक्कर मार बैठे। आसपास के लोगों ने मौके पर मची चीख-पुकार की आवाज को सुनकर जब गाड़ी की घेराबंदी करते हुए हुड़दंग मचाकर गाड़ी सीख रहे युवकों को दबोचने का प्रयास किया तो वह जल्दबाजी में अपनी कार से उतरकर मौके से फरार हो गए।
इस घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे पूर्व चेयरमैन संजय शर्मा तथा सभासद विशाल उर्फ कन्हैया सैनी ने चिकित्सकों से घायलों का बेहतर इलाज के लिए कहा है।