डबल मर्डर कर थाने पहुंचा युवक- हाथ मिली खून सनी हुई...

फर्रुखाबाद। प्रेमालाप करने में लिप्त बहन और उसके प्रेमी की हत्या करने के बाद दिन के उजाले में थाने पहुंचे युवक के हाथ में खून से सनी छुरी देखकर एकबारगी पुलिस के होश उड़ गए। बाद में हिम्मत बटोरकर पुलिस द्वारा युवक को हिरासत में लिया गया और पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
दरअसल जनपद के कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव राजेपुर सराय मैदा निवासी भैया लाल जाटव की 16 वर्षीय बेटी शिवानी जाटव का गांव में ही पड़ोस के युवक 25 वर्षीय रामकरण जाटव के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार की देर रात जब शिवानी और रामकरण अपने-अपने घरों से गायब हो गए तो छानबीन में जुटे परिवार वाले दोनों को खोजते खोजते जंगल में पहुंच गए।
जहां परिजनों ने शिवानी और उसके प्रेमी रामकरण को पकड़ लिया। पहले तो परिजनों द्वारा दोनों की जमकर पिटाई की गई। पिटाई से जब दोनों बेहोश हो गए तो उन्हें श्रंगीरामपुर संयोगिता मार्ग पर खींचतान करके ले जाया गया। जहां भाई ने दोनों का गला रेता और चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आज रविवार की सवेरे जब दिन निकला तो आरोपी नीटू डबल मर्डर की वारदात से सने चाकू को हाथ में लेकर थाने पहुंचा। युवक के हाथ में खून से सना चाकू देखकर पुलिस भौचक्का खड़ी रह गई। बाद में किसी तरह हिम्मत बटोरते हुए पुलिस द्वारा युवक को हिरासत में लिया गया जहां उसने बहन और उसके प्रेमी की स्वयं द्वारा हत्या किए जाने की बात पुलिस को बताई। डबल मर्डर की बात सुनते ही थाना अध्यक्ष अमरपाल सिंह खुदागंज चौकी प्रभारी आनंद शर्मा व फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। जहां लड़की और उसके प्रेमी के शव पड़े हुए थे। पुलिस ने दोनों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना भी घटना स्थल का दौरा करने के लिए पहुंचे हैं।