होटल में बर्थडे मनाने गया युवक खिड़की से गिरा- गर्लफ्रेंड अरेस्ट

लखनऊ। गर्लफ्रेंड के साथ राजधानी के 3 स्टार होटल में बर्थडे मनाने गये युवक की पहली मंजिल से गिरकर मौत हो गई है। अचानक कांच की खिड़की से नीचे गिरे युवक को देखकर होटल स्टाफ मौके पर पहुंचा और हादसे की पुलिस को जानकारी दी। युवक को हायर सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर स्थित 3 स्टार होटल स्काईलाइन में आलमबाग का रहने वाला 26 वर्षीय सक्षम सिंह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अपना जन्मदिन मनाने के लिए गया था। दोपहर के समय पार्टी के लिए बुक कराए गए कमरा नंबर 17 में युवक ने पार्टी के दौरान दारु का सेवन किया। शनिवार की देर रात सक्षम होटल की खिड़की से नीचे गिर गया। युवक के नीचे गिरते ही उसकी गर्लफ्रेंड की चीख निकल गई, जिसे सुनकर होटल स्टाफ मौके पर पहुंचा और पुलिस को हादसे से अवगत कराया। जानकारी मिलते ही होटल पहुंची पुलिस ने घायल हुए युवक को अस्पताल भिजवाया। जहां से उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। सवेरे के समय इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फिलहाल आत्महत्या, हत्या और विवाद समेत अन्य बिंदुओं पर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज अपने कब्जे में ले लिए हैं।