चौकी में कुर्सी पर दरोगा की टोपी लगाकर युवक ने बनाई रील- अब..

चौकी में कुर्सी पर दरोगा की टोपी लगाकर युवक ने बनाई रील- अब..

लखनऊ। रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उसके ऊपर लाइक एवं कमेंट पाने की चाहत में जोखिम उठाते चौकी के बीच घुसे युवक ने इत्मीनान के साथ वहां पड़ी कुर्सी पर बैठकर दरोगा की टोपी लगाते हुए रील बनाई। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अब युवक की चकरघिन्नी बन गई है। रील बनाने के सिलसिले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में चौकी पर तैनात सिपाही को वहां से हटाते हुए अब थाने से अटैच कर दिया गया है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सुल्तानगंज चौकी का होना बताया जा रहा है।वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक पुलिस के दरोगा की टोपी लगाकर रोबिले अंदाज में चौकी के भीतर पड़ी कुर्सी के ऊपर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। पूरे पुलिसिया अंदाज में वीडियो बनाने के बाद जैसे ही युवक ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया वैसे ही चौतरफा हंगामा खड़ा हो गया। अफसरों के संज्ञान में मामला पहुंचने के बाद कराई गई जांच में आरोपी का नाम शिवा चौरसिया उजागर हुआ है जो हजरतगंज के बालू अड्डा इलाके का रहने वाला है और उसका चौकी पर आना जाना लगा रहता था।


शिवा चौरसिया की चौकी पर तैनात सिपाही अंकुर दुबे के साथ दोस्ती थी। रील बनाने वाले दिन भी शिवा चौकी पर मौजूद कांस्टेबल अंकुर से मिलने आया था। इस दौरान मौका हाथ लगते ही शिवा ने दरोगा की टोपी को उठाकर अपने सिर पर पुलिसिया अंदाज में रखा और उसकी वीडियो बना ली। डीसीपी सेंट्रल अपर्णा कौशिक ने बताया है कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की टोपी लगाकर वीडियो बनाने वाले युवक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है। मामले की जांच एसीपी हजरतगंज को सौंपी गई है। चौकी से हटाकर थाने से अटेच किये गये आरोपी सिपाही के बारे में भी अफसरों को शिकायतें मिली है, जिनकी जांच की जा रही है।

epmty
epmty
Top