कुत्ते को मौत के घाट उतार युवक ने खाया कच्चा मांस- थैली से मिले पिल्ले

कुत्ते को मौत के घाट उतार युवक ने खाया कच्चा मांस- थैली से मिले पिल्ले

बरेली। शमशान भूमि रेलवे क्रॉसिंग के पास रात के समय अंजाम दिए गए खौफनाक नजारे को देखकर हर कोई व्यक्ति अपनी सांस रोककर अचरज से दंग रह गया। एक व्यक्ति ने पहले कुत्ते को मारा फिर उसका कच्चा मांस खाने लगा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को दबोचकर जिला अस्पताल में भिजवाया। मानसिक रोगी होने के संदेह पर युवक को मानसिक चिकित्सालय भेजा गया है।

दरअसल बरेली में शमशान भूमि रेलवे क्रॉसिंग के पास से होकर गुजर रहे लोगों ने रात के समय एक अजीबो गरीब नजारा देखा। तकरीबन 9.15 बजे हुए इस घटनाक्रम के अंतर्गत शमशान घाट पर मौजूद एक युवक ने कुत्ते को मौत के घाट उतारा और देखते ही देखते उसके कच्चे मांस को खाने में लग गया। आसपास मौजूद लोगों ने जब अपनी आंखों से यह नजारा देखा तो उनकी आंखें आश्चर्य से फटी की फटी रह गई। मौके पर इकट्ठा हुए राहगीरों ने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची चीता पुलिस एवं थाना फोर्स ने कटे-फटे कपड़े पहने बिखरे बाल युवक को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया।


किन्तु पुलिस के सामने भी युवक कुत्ते का मांस खाने में लग रहा। अगर कोई उसके पास जाता तो वह मारने के लिए उसके पीछे दौड़ पड़ता। किसी तरह अर्ध रात्रि के समीप पुलिस ने युवक को भारी जददोजहद कर दबोच लिया। उसके पास मिले बैग की जब तलाशी ली गई तो उसके भीतर चार-पांच कुत्ते के पिल्ले बंद मिले। जिन्हें पुलिस ने मुक्त कराया। पुलिस कुत्ते का कच्चा मांस खाने वाले फटेहाल युवक को एंबुलेंस में लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद युवक को मानसिक रोगी मानते हुए उसे मानसिक चिकित्सालय भेज दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top