जहां से माल चुराया उसी दुकान पर बेचने पहुंची महिला- पकड़ा तो चबाई उंगली
मेरठ। आश्चर्यजनक रूप से घटित हुए घटनाक्रम के अंतर्गत महिला ने जिस दुकान से सामान चुराया था वहीं पर चोरी के माल को बेचने के लिए पहुंच गई। अपना माल पहचानने के बाद जैसे ही दुकानदार ने महिला को दबोचा वैसे ही महिला उसके हाथ को चबा गई और उंगली को दांतों से काट कर बुरी तरह से घायल हो कर दिया। मौके पर जमा हुई भीड़ की गहमागहमी के बीच आरोपी महिला मौके से फरार हो गई।
दरअसल महानगर के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव पावली खास में कबाड़ी का कारोबार करने वाला शाकिर अपनी दुकान को खुली छोड़कर किसी काम से पड़ोस में चला गया था। थोड़ी देर बाद जब वह वापस लौटा तो उसकी दुकान से तकरीबन 1000 रूपये मूल्य का पुराना गत्ता चोरी हो चुका था। दुकानदार ने अड़ोस पड़ोस में चोरी गई गत्ते के संबंध में भाग दौड़ करते हुए पूछताछ की लेकिन सभी ने जानकारी होने से इंकार कर दिया।
थोड़ी देर बाद रिक्शा में सवार होकर आई महिला अपने साथ पुराने गत्ते के कई बंडल लेकर उसकी दुकान पर बेचने को पहुंची। गत्तों को तौलकर जब शाकिर उनका वजन कर रहा था तो उसने दुकान से चोरी हुए गत्तों को पहचान लिया। जैसे ही उसने गत्तों को अपना होने की बात कही तो महिला के होश उड़ गए। इसी बीच शाकिर ने महिला को पकड़ लिया। खुद को चोरी के मामले में फंसा हुआ देखकर महिला ने पलटवार करते हुए शाकिर के सीधे हाथ की अंगुलियों को अपने मुंह में दबा दिया और उन्हें चबाना शुरू कर दिया। जिससे शाकिर का अंगूठा कट गया। इस दौरान मची चीख-पुकार को सुनकर मौके पर दौड़ी भीड ने महिला के मुंह में फंसे कारोबारी के हाथ को बाहर निकाला। इसी बीच जब गहमागहमी शुरू हुई तो महिला वहां से रफूचक्कर हो गई। पीड़ित ने थाने पहुंचकर मामले की जानकारी देते हुए कार्यवाही की मांग की है। इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच करते हुए कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल घायल का उपचार कराया जा रहा है।