महिला ही बनी महिला की दुश्मन- दोस्ती में कर दिया ऐसा काम अब गिरफ्तार

महिला ही बनी महिला की दुश्मन- दोस्ती में कर दिया ऐसा काम अब गिरफ्तार

अजमेर। प्रेम प्रसंग के चलते महिला ही महिला की जान की दुश्मन बन गई और अपनी सहेली को गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद भागने की बजाय हत्यारोपी महिला तकरीबन 22 घंटे तक लगातार सहेली के शव के साथ बैठी रही। शराब के नशे में अपने दोस्त को इस मर्डर की जानकारी देने के बाद बाहर भागने की फिराक में लगी हत्यारोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

शुक्रवार को अजमेर के रामगंज थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह नेगी ने बताया है कि शहर के क्लॉक टावर निवासी ज्योति धानका के मर्डर के सिलसिले में महानगर के अजय नगर निवासी अनुराधा नायक को पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि क्लॉक टावर थाने के उसरी गेट रावण की बगीची में रहने वाली 32 वर्षीय ज्योति रामगंज थाना इलाके के अजय नगर निवासी 36 वर्षीय अनुराधा की सहेली थी। ज्योति की मित्रता महानगर के एक फाइनेंसर से थी। लेकिन फाइनेंसर ने उसे छोड़कर दूसरी महिला से अपना संबंध जोड़ लिया था। उधर ज्योति फाइनेंसर के ऊपर उसके साथ भी दोस्ती करने का दबाव बनाने में लगी हुई थी। लेकिन उसने अपना इरादा नहीं बदला।

ज्योति ने परेशान होकर यह सारी बात अपनी सहेली अनुराधा को बताई। ज्योति को समझाने के लिए 6 सितंबर की दोपहर अनुराधा उसके घर पहुंची, लेकिन वहां पर हुई बातचीत के दौरान दोनों के बीच मामला बिगड़ गया और अनुराधा ने रस्सी से गला घोटकर ज्योति को मौत के घाट उतार दिया।लगभग 22 घंटे तक मृतक महिला के शव के साथ रहने के बाद 7 सितंबर को वह तकरीबन 11.00 बजे पाली निकल गई और अपने एक परिचित को फोन कर इस मामले की जानकारी दे दी। जिस समय महिला महानगर छोड़कर अहमदाबाद जाने की फिराक में थी, उसी दौरान पुलिस को मामले की जानकारी मिल गई और उसने महिला को दबोच लिया।

Next Story
epmty
epmty
Top