पत्नी सो रही थी प्रेमी के साथ पति आया - दोनों को कुल्हाड़ी से काट डाला

लखनऊ। पत्नी प्रेमी के साथ सो रही थी अचानक से पति आया और उसने दोनों को एक साथ सोते देखा तो पति ने कुल्हाड़ी से वार करके दोनों की हत्या कर दी और खुद थाने जाकर घटना को कबूल लिया।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के उरई के सिरसा कलार थाना इलाके के टिकरी मुस्तकिल का रहने वाला कुंवर सिंह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ अपनी गुजर बसर कर रहा था। बताया जाता है कि जिले के ही चुर्खी थाना इलाके के गांव टिकवाली के रहने वाले छविनाथ सिंह की कुंवर सिंह के गांव टिकरी मुस्तकिल में भतीजी की शादी हुई हुई थी, जिस कारण छविनाथ का गांव में आना-जाना था। बताया जाता है कि इसी आने जाने के दौरान छविनाथ सिंह की कुंवर सिंह की पत्नी के साथ संबंध बन गए। जब कुंवर सिंह को इन दोनों के प्रेम प्रसंग का पता चला तो उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए समझाने की कोशिश की लेकिन उसकी पत्नी ने थाने में जाकर अपने पति कुंवर सिंह पर मारपीट का आरोप लगा दिया था।
बताया जाता है कि तब पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस के डर से कुंवर सिंह अपने घर नहीं जा पा रहा था। कुंवर सिंह के घर नहीं आने से बेफिक्र उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी छविनाथ को बुलाया और दोनों एक साथ सो गए। अचानक से देर रात कुंवर सिंह अपने घर वापस लौटा तो अपनी पत्नी और उसके प्रेमी छविनाथ को एक साथ सोते हुए देखकर बौखला गया और उसने कुल्हाड़ी उठाकर दोनों पर ताबड़तोड़ वार करके दोनों की हत्या कर दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि इस हत्याकांड को अंजाम देकर कुंवर सिंह सीधा थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी कहानी बता दी। पुलिस ने हत्या आरोपी कुंवर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।