घर में घुसे चोरों ने पहले फ्रिज में रखे सेव खाये- फिर बनाकर पी चाय

घर में घुसे चोरों ने पहले फ्रिज में रखे सेव खाये- फिर बनाकर पी चाय

मेरठ। रेलवे कर्मचारी के बंद पड़े मकान के ताले तोड़कर भीतर घुसे चोरों ने पहले अपनी भूख शांत करने के लिये फ्रिज में रखें सेव खाये। फिर थकान उतारने के लिये चाय के साथ दावत उड़ाई। पेट भरने के बाद चोर मकान में रखी नकदी एवं लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर आराम से चंपत हो गए। सवेरे के समय पड़ोसी द्वारा दी गई सूचना के बाद मकान मालिक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मकान की छानबीन करने के बाद चोरी करके फरार हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

मेरठ लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की जनकपुरी के रहने वाले रेलवे कर्मचारी की पोस्टिंग मौजूदा समय में गाजियाबाद में है। 26 अगस्त को शारिक अपने परिवार के साथ मकान के ताले लगाकर गाजियाबाद गया था। बुधवार की देर रात चोरों की नजर रेलवे कर्मचारियों के बंद पडे मकान पर जाकर ठहर गई। जिसके चलते ताला तोड़कर मकान में घुसे चोरों ने पहले फ्रिज में रखे सेव खाकर अपनी भूख मिटाई और फिर रसोई में घुसकर चाय का निर्माण करते हुए नाश्ते के संग दावत उड़ाई। पेट भरने के बाद अपने काम पर लगे चोरों ने मकान में रखी 10000 रुपए की नगदी के अलावा लाखों रुपए की कीमत के सोने चांदी के जेवराज समेटे और मौके से चंपत हो गए।


आज बृहस्पतिवार की सवेरे पड़ोसी द्वारा जब मकान का दरवाजा खुला हुआ देखा गया तो उसने रेलवे कर्मचारियों को मामले से अवगत कराया। रेल कर्मी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन करने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की डीवीआर कब्जे में लेकर चोरी करके फरार हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top