पब्लिक के हत्थे चढ़े चोर को याद आई नानी- फरार हुए चोरों की तलाश..

पब्लिक के हत्थे चढ़े चोर को याद आई नानी- फरार हुए चोरों की तलाश..

मेरठ। छुरा लेकर चोरी करने के लिए घर में घुसे बदमाशों ने मकान में मौजूद नकदी के अलावा लाखों रुपए की ज्वेलरी अपने कब्जे में कर ली। बदकिस्मती से इसी दौरान जब पीड़ित परिवार की आंख खुली तो उन्होंने चोरों को दौड़ा लिया। नकदी और ज्वेलरी लेकर दो चोर तो फरार हो गए, लेकिन तीसरे को मोहल्ले वालों की सहायता से पकड़ लिया गया। चोर ने छुरी से हमला कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पब्लिक के हत्थे चढ़ते ही चोर को नानी याद आ गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची की पुलिस ने चोर को हिरासत में लिया और फरार हुए उसके साथियों के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।

महानगर के तारापुरी का रहने वाला अख्तर परिवार के साथ मकान का ताला लगाकर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। शनिवार की देर रात तकरीबन 1:00 बजे जब अख्तर और उसका परिवार वापस घर लौटा तो मकान के ताले टूटे हुए थे।

गेट खोलकर अंदर दाखिल हुए परिवार को मकान के भीतर तीन चोर मिले, जिनके हाथ में छुरी थी। परिवार वालों को देखते ही बदमाश मौके से भागने लगे। इस दौरान हुए शोर शराबे की आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।

इस दौरान घर से नगदी और जेवरात समेटने वाले दो चोर तो मौके से फरार हो गए। लेकिन तीसरा बदमाश पब्लिक के हत्थे चढ़ गया। इस दौरान चोर ने छुरी से हमला करने का प्रयास किया, लेकिन पब्लिक के सामने उसका हौसला जवाब दे गया। पब्लिक की पिटाई से चोर की जब नानी याद आ गई तो पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम गुलफाम बताया है। पुलिस फरार हुए चोर के साथियों की तलाश में दौड़ धूप कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top